CAT 2023 Answer Key: 2 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्‍म, जल्‍द ही रिलीज होगी कैट की आंसर-की

Must Read

CAT 2023 Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होने वाली है. जानकारी के अनुसार, उत्तर कुंजी दिसंबर 2023 के शुरुआत में आने की उम्मीद है.  आंसर की आउट होने के बाद, उत्‍तर कुंजी में पाई गई किसी भी विसंगति के खिलाफ आपत्ति उठाने का मौका मिलेगा. जो उम्मीदवार कैट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने लॉगिन डिटेल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके आंसर की चेक कर सकते हैं.      

IIM लखनऊ ने CAT परीक्षा का कराया था आयोजन

बता दें कि आईआईएम में एडमिशन के लिए CAT पास करना जरूरी होता है. इस साल IIM लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT)  परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को देश के 167 शहरों के 375 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. करीब 3.28 अभ्‍यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि इनमें से 2.88 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

कब आएगी कैट 2023 आंसर की?

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM लखनऊ)  कैट 2023 आंसर की (CAT Answer Key 2023) जल्द ही जारी करेगा. कैट आंसर की के जरिए परीक्षार्थियों को अपने स्कोर का अंदाजा हो जाएगा. उन्हें अपने आंसर्स का आकलन करने में मदद मिलेगी. CAT 2023 उत्‍तर कुंजी चेक करने के लिए कैट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in  का रूख करते रहें.

CAT Answer Key: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे

कैंडिडेट्स द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर, परीक्षा प्राधिकरण लास्‍ट आंसर की रिलीज करेगा. रिजल्‍ट अंतिम उत्तर कुंजी के बेस पर ही घोषित किया जाएगा. आंसर की जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

– उत्‍तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

– होम पेज पर नजर आ रहे कैट उत्तर कुंजी 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई डिटेल जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें.

– इसके बाद कैट 2023 आंसर की और रिस्‍पॉन्‍स शीट खुल जाएगी.

– उत्तरों का मिलान करें और अगर कोई मिस्‍टेक है तो आपत्ति उठाएं.

ये भी पढ़ें :- कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नहीं हुआ सलेक्‍शन! न लें टेंशन, रिचार्ज जोन से दिमाग होगा तरोताजा

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This