BCCI को लगा 158 करोड़ का चूना, नोटिस भेजने के बाद भी पैसा नहीं दे रहा Byju’s

Must Read

Fraud With BCCI: ऑनलाइन शैक्षणिक संस्थान बायजूस ने बीसीसीआई के साथ बड़ी ठगी करने करने का प्रयास किया है. दरअसल, बायजूस ने बीसीसीआई को 158 करोड़ का चूना लगा दिया है, इससे बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई की ओर से बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी पैसे नहीं दे रही है. क्‍या है इसका पूरा मामला, कैसे बीसीसीआई को लगा करोडों का चूना, आइए आपको बताते है.

Fraud With BCCI: क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि बायजूस ने बीसीसीआई, आईसीसी और फीफा के साथ ब्रांडिंग पार्टनरशिप की थी. इन कॉन्ट्रैक्ट्स को दोबारा से 2023 में रिन्यू किया जाना था, मगर कंपनी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने से साफ साफ इनकार कर दिया गया. जिसके बाद ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजूस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. हालांकि इस मामले में बायजूस के मालिक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.  ऐसे में देखना ये होगा के अगली सुनवाई में इस मामले पर क्या फैसला किया जाता है.

22 दिसंबर को होगी मामले के सुनवाई

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से बायजूस को पैसे का भुगतान करने के लिए 2 सप्ताह का मौका दिया गया था. यदि इस डेडलाइन के बाद भी बायजूस पैसे नहीं देती है तो फिर इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो यह मामला इस साल के 8 सितंबर को ही सामने आया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह केस 15 नवंबर को दर्ज किया गया. जिसे लेकर बीसीसीआई और बायजूस की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बीच पिछले महीने के 28 तारीख को ही सुनवाई होने वाली थी, लेकिन अब इस मामले में सुनवाई 22 दिसंबर को होने वाली है.

ये भी पढ़े:-CAT 2023 Answer Key: 2 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्‍म, जल्‍द ही रिलीज होगी कैट की आंसर-की

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This