Indian Cricket Team: भारतीय टीम के 5 स्टार्स का बर्थडे आज, जानिए उनके नाम और कुछ खास रिकॉर्ड्स

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के लिए 6 दिसंबर यानी आज का दिन बेहद ही खास है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जीत का डंका बजाने वाले भारत के कुल 5 क्रिकेटर्स का आज Indian Players Birthday) जन्मदिन है. जिसमें से तीन प्लेयर्स भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अहम हिस्सा हैं. वहीं, एक खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, तो वहीं एक काफी समय से टीम से बाहर हैं. क्रिकेटर्स के आज खास दिन पर आइए जानते हैं इनकी उम्र और इनके कुछ खास अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स के बारे में.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा के नाम 51 विकेट दर्ज है. जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी. उन्होंने अभी तक 64 टी20, 197 वनडे और 67 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें 457 रन और 51 विकेट, 2756 रन और 220 विकेट, 2804 रन और 275 विकेट हासिल किया है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अहमदाबाद के बुमराह ने जनवरी 2016 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अब तक 62 टी20, 89 वनडे और 30 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें उन्होंने टी20 में 74 विकेट, वनडे में 149 विकेट और टेस्ट मैच में 128 विकेट हासिल किया है. बुमराह के नाम पर 128 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: T20 कप्तानी को लेकर घमासान, जानिए हार्दिक, रोहित या सूर्या कौन होगा भारत का कैप्टन?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई के श्रेयस ने नवंबर 2017 से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अब तक वनडे मैचों में 49.59 की एवरेज से 2331 रन, टेस्ट मैचों में 44.40 की एवरेज से 666 रन और टी20 मैचों में 30.66 की एवरेज से 1104 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस ने अपना कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. वर्ल्ड कप में श्रेयस 500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने थे.

करुण नायर (Karun Nair)
भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. जोधपुर के करुण ने जून 2016 से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़ा था. हालांकि उन्हें ज्यादा चांसेज नहीं मिले. नायर ने 2 वनडे मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाया था. वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर तिहारा शतक मारने वाले दूसरे प्लेयर बने थे. बता दें कि नायर IPl 2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.

आरपी सिंह (Rudra Pratap Singh)
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (Rudra Pratap Singh) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रायबरेली के आरपी सिंह ने सितंबर 2005 से अपने करियर की शुरूआत की थी. बता दें कि वो अपने पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे. आरपी सिंह ने अभी तक 10 टी20, 58 वनडे और 14 टेस्ट मैच खेला है. टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में आरपी ने भारत को जीत दिलाई थी. रिटायरमेंट के बाद वो कमेंट्री जगत में बहुत ज्यादा नाम कमा रहे हैं.

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This