Crime News: पत्नी, बच्चों की हत्या के बाद डॉक्टर ने खुद भी की आत्महत्या, इलाके में फैली दहशत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crime News: सूरज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां लालगंज कस्बे मौजूद मॉडर्न रेल कोच फेक्ट्री में कार्यरत एक डॉक्टर ने पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान था. जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. सूचना पाकर मौक पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए. मौके पर फोरेंसिक टीम ने जाँच पड़ताल की.

जानिए क्या कहा पुलिस ने
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रेल कोच फेक्ट्री में 2017 बेच के असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर (आई स्पेशलिस्ट ) डॉ अरुण सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे. जोकि डिप्रेशन के शिकार थे. मौत से पहले कई तरह के इंजेक्शन लेने की बात सामने आई है.

प्रथम दृष्टया बच्चों को नशे की कुछ चीजें खिलाकर बेहोश किया गया. जिसके बाद उनके सिर पर प्रहार करके मारा गया. फिर डॉक्टर द्वारा अपनी नशों को काटने का भी प्रयास किया गया. सफल न होने पर बाद में डॉक्टर ने कुर्सी की मदद से खुद को फांसी लगा ली. मौके पर 2 बच्चों के साथ साथ डॉक्टर की पत्नी का शव भी बरामद हुआ है. बच्चों में एक लड़की है जिसकी उम्र 14 वर्ष है. तो वहीं लड़के की उम्र 5 साल बताई जा रही है. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया.

बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिन से डॉक्टर गायब थे. जब उनके सहकर्मी उन्हें ढूंढते हुए यहाँ घर पहुंचे तो घर के अंदर यह वारदात का पता चला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

रिपोर्ट – सूरज रायबरेली

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This