BPSC सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी मेन्स के नतीजे घोषित, इस दिन होगा साक्षात्कार

Must Read

BPSC AAO Result: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम (BPSC AAO Mains Result Declared) जारी कर दिए गए है. बता दें कि लिखित परीक्षा में कुल 363 उम्मीदवार शामिल हुए थे,  जो कि अब वो अपना रिजल्‍ट  देख सकते है. उम्‍मीद्वारों को रिजल्‍ट देखने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि बीपीएससी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा 5 नवंबर, 2022 से 7 नवंबर, 2022 तक पटना स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. आयोग ने इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार दौर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं आयोग ने ये भी कहा है कि ”परिणाम किसी तकनीकी या टाइपिंग गलती के कारण संशोधित हो सकता है.”

श्रेणीवार सफल उम्मीदवारों की संख्या

योग्य उम्मीदवारों की श्रेणी में 137 अनारक्षित वर्ग के तहत, 37 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत, 55 अनुसूचित जाति (एससी) के अंतर्गत, 5 अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के अंतर्गत, 69 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत, 50 पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत तथा 10 पिछड़ा वर्ग की महिलाएं थीं.

जबकि, दिव्यांगता के आधार पर क्षैतिज आरक्षण प्रावधान के अंतर्गत 5 दृष्टिबाधित (VI), 3 मूक-बधिर दिव्यांग (DD), 3 लोकोमोटर दिव्यांग (OH) एवं 1 मानसिक दिव्यांग/बहु दिव्यांग (MD) को अतिरिक्त रूप से सफल घोषित किया गया.

BPSC AAO Result: साक्षात्कार दौर की तिथि

वहीं, बिहार के पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों की श्रेणी से संबंधित कुल 8 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिनमें से 7 कैडिडेट्स योग्यता के आधार पर अपनी-अपनी श्रेणी में सफल हुए हैं जबकि 1 उम्मीदवार को उसकी योग्यता के बेस पर सफल घोषित किया गया है. इसके अलावा, क्षैतिज आरक्षण बीपीएससी एएओ साक्षात्कार दौर की तिथियों का जल्‍द ही ऐलान कर दिया जाएगा. इन तारीखों को जानने के लिए उम्‍मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाएं रखें.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This