Indian Cricket: क्रिकेट के 5 धुरंधरों का जन्मदिन आज, जानिए इनके नाम और रिकॉर्ड्स 

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जीत का डंका बजाने वाले भारत के कुल 5 क्रिकेटर्स आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

पांच खिलाड़ीयों में से तीन प्लेयर्स भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं.

वहीं, एक खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, तो वहीं एक काफी समय से टीम से बाहर हैं.

जन्मदिन के इस खास मौके पर जानिए इन 5 धुरंधरों के नाम और उनके रिकॉर्ड्स.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अहमदाबाद के बुमराह के नाम पर 128 विकेट दर्ज है.  

भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा आज 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौराष्ट्र में जन्मे जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई के श्रेयस ने नवंबर 2017 से अपने करियर की शुरूआत की थी.

बता दें कि वर्ल्ड कप में श्रेयस 500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने थे.

भारत के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर आज 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण तिहारा शतक मारने वाले दूसरे प्लेयर बने थे.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. T20 विश्व कप 2007 में आरपी ने भारत को जीत दिलाई थी.

बता दें कि रिटायरमेंट के बाद आरपी सिंह कमेंट्री जगत में खूब नाम कमा रहे हैं.