Lashkar Taiba Terrorist Hanzla Adnan Killed In Karachi: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कराची में भारत के दुश्मन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.
जानिए पूरा घटनाक्रम
लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकवादियों में से एक अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया. इस आतंकी पर 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रचने और 2016 में सीआरपीएफ ( CRPF) के काफिले पर हमले में हंजला का नाम सामने आया था. जानकारी के मुताबिक हंजला अदनान 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को मार गिराया गया है. इसे कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीते 2 और 3 दिसंबर की दरमियान रात गोली मारी. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा गुप्त रूप से कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा था. जहां उसने 5 दिसंबर को दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- सर्दी के महीने में गायब हुई ठंड! तूफान ने बदला मौसम का मिजाज, यूपी में बारिश का अलर्ट