Cancel Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्लान बनाने से पहले देखेंं लिस्ट, कैंसल हैं कई ट्रेनें

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cancel Train List: ठंड का मौसम आने के साथ ही रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ने जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में समस्या आने लगती है. इन सब के बीच रेलवे बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा हो सकती है. इसको देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है.

रेलवे ने कई रुटों पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ के रूटों में बदलाव किया गया है. इस फैसले से उन लोगों को काफी दिक्कत होने जा रही है जो अयोध्या रूट से आने वाले दिनों में यात्रा करने का विचार कर रहे हैं. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से यात्रा का विचार कर रह हैं ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. आइए आपको बताते हैं इस रूट पर चलने वाली कौन कौन सी ट्रेने निरस्त रहेंगी.

यह भी पढ़ें: Traffic Challan: ट्रैफिक चालान के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कोर्ट के चक्‍कर, अब घर बैठे करें निपटारा, जानें प्रोसेस  

  • ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
  • 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 7 व 14 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 
  • 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 6 व 13 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 
  • 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 5, 10 औ 12 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 
  • 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 8, 11 व 15 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 
  • 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छह से 16 दिसंबर तक कैंसिल है. 
  • 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस सात से 17 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी. 
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 8 व 15 दिसंबर को कैंसिल रहेगी. 
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 11 व 18 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  • इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
  • वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर 
  • 13009 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
  • 13010 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर
  • सुल्तानपुर के रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें
  • 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 10,14 व 15 दिसंबर
  • 13483 फरक्का एक्सप्रेस 6, 8,10,12,13 व 15 दिसंबर
  • 13484 फरक्का एक्सप्रेस 10,12,14,15 दिसंबर
  • 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 11 दिसंबर
  • 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 13 दिसंबर
  • 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 9 दिसंबर
  • बाराबंकी के होकर जाएंगी ये ट्रेनें
  • 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 8,10,12 व 15 दिसंबर
  • 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 व 13 दिसंबर
  • 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज 8,10,12 व 15 दिसंबर
  • 15716 अजमेगर-किशनगंज गरीब नवाज सात,11, 12 व 14 दिसंबर
  • 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर
  • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 10 दिसंबर
  • 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 6, 8,10,13,15 दिसंबर
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 9,11,13, 16 दिसंबर 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This