New Year 2024: नए साल के जश्न के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, कम खर्च में प्लान करें ट्रिप

दुनियाभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. जिसे यादगार बनाने के लिए लोग जोरों-शोरों से इसका स्वागत करते हैं. 

जहां कुछ लोग परिवार के साथ ही नए साल का जश्न मनाते हैं तो वहीं, कुछ लोग ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं. 

अगर आप भी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे तो हम आपको कुछ ऐसी जगह बताएंगे जहां आप कम पैसों में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

नए साल के जश्न के लिए मनाली सबसे बेस्ट जगह है. न्यू ईयर से पूर्व यहां का माहौल जीवंत पार्टियों, रंगीन रोशनी और उत्सव के अद्भुत भूमि में बदल जाता है. 

नए साल पर घूमने के लिए खूबसूरत जगहों में से एक है कर्नाटक का कूर्ग. यहां के खूबसूरत बगीचे और ताजीं हवाएं आपको स्वर्ग का एहसास कराती हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप राजस्‍थान के जैसलरमेर का प्लान बना सकते हैं. सर्दियों में यहां का तापमान 12-25 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहता है.

जैसलमेर के किले, झीलें और जैन मंदिर यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पसंदीदा शहर में से एक है गोवा. यहां हर साल शानदार पार्टीयों का आयोजन किया जाता है. समुद्री बीच पर लहरों का आनंद लिया जा सकता है.

नैनीताल की खूबसूरत झीलें आपके नए साल को बेस्ट बना सकती हैं. ये जगह अपने लुभावने दृश्य और आतिशबाजी के लिए प्रसिद्ध है.