New Year Tips: नए साल से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें, बनी रहेगी खुशहाली
बहुत जल्द ही नए साल की शुरूआत होने वाली है. हर किसी की इच्छा होती है कि आने वाला साल उनके लिए तमाम गुडलक और खुशियां लेकर आए.
कई बार घर में मौजूद कुछ चीजों की वजह से वास्तु दोष पैदा होने लगता है. जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में दुख और दरिद्रता बढ़ती है.
ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.
आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल से पहले किन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.
अपने बेडरूम में कभी भी भगवान और पुरखों की तस्वीर ना लगाएं. इसके साथ ही दर्पण को ऐसी जगह न लगाएं जिसमें सुबह उठते ही चेहरा दिखे.
शयनकक्ष में हंस के जोड़े की तस्वीर और मोरपंख रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही सकारात्मक्ता का वास होता है.
बेडरूम में भूलकर भी कांटे वाले पेड़-पौधे न रखें. अगर आपके घर में नींबू या मिर्च का पेड़ है तो, उसे हटा दें. कंटीले पेड़-पौधों से जीवन में दरिद्रता आती है.
नए साल में अच्छे स्वास्थ्य और धन-दौलत के लिए घर में शमी और तुलसी का पौधा लगाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और सौभाग्य खुद चलकर आपके घर आएगा.
घर में भूलकर भी बंद घड़ी, कबाड़, जंग लगे ताले न रखें. वास्तु के अनुसार, इन चीजों की मौजूदगी से दरिद्रता आती है और नकारात्मक्ता का वास होता है.
घर के पूर्व दिशा में भूलकर भी कोई भारी सामान न रखें. ऐसा करने से तरक्की में बाधा आती है. अगर घर बड़ा है तो ईशान में फाउंटेन बनवाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)