Koffee with Karan: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैमिली ट्रिप पर Kiara Advani को किया था प्रपोज, बोली थी ‘शेरशाह’ की ये पॉपुलर लाइन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Koffee with Karan: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में होती है. दोनों की Love Story किसी फेयरी टेल से कम नहीं है. फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुआ कियारा और सिद्धार्थ का प्यार शादी तक पहुंचा. हाल ही में कियारा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचीं. जहां, दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें की.

फैमिली ट्रिप पर किया प्रपोज
कियारा आडवाणी ने बताया कि सिद्धार्थ ने फैमिली ट्रिप के दौरान रोम में उन्हें सरप्राइज दिया था. इस बीच एक्टर ने अपने भतीजे को भी ड्यूटी पर लगा रखा था, ताकि वो इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर सके.

कियारा को नहीं थी भनक
कियारा ने आगे कहा, “ये पहली जगह थी, जहां हम ट्रिप पर गए थे. वो हमें मिशेलिन स्टार रेस्तरां में ले गया और उसका भतीजा हमारे साथ था, जिसे तस्वीरें लेनी थी और उस पल को कैद करना था. मुझे बहुत नींद आ रही थी, क्योंकि बस कुछ देर पहले ही वहां पहुंची थी और उन्हें ट्रिप में ज्वाइन किया, तो मैं बहुत थकी हुई थी. उनसे सब कुछ प्लान करके रखा हुआ था.”

शेरशाह के डायलॉग से किया प्रपोज
अभिनेत्री ने आगे बताया, “उसने ऊंचाई पर कैंडल लाइट डिनर प्लान किया. इसके बाद वो मुझे वॉक पर ले गया, जहां अचानक झाड़ियों से एक वायलिन बजाने वाले बाहर निकल कर आया और प्यारी-सी धुन प्ले कर रह था, जबकि सिद्धार्थ का भतीजा झाड़ियों के पीछे से हमारा वीडियो बना रहा था. सिड अपने एक घुटने पर बैठ गया और उसने मुझे प्रपोज किया. मैं बहुत ज्यादा खुश थी. फिर उसने शेरशाह की लाइन बोली- दिल्ली का सीधा-सादा लौंडा हूं…पूरा डायलॉग और मैं हंसने लगी.”

कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल फरवरी में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. टाइट सिक्योरिटी के बीच दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.

ये भी पढ़े: Top 5 Richest Actress: दीपिका पादुकोण या Priyanka Chopra, कौन है सबसे ज्‍यादा अमीर, देखें लिस्‍ट

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This