Spy Loan Apps List: Google ने हाल ही में Google Play Store से 17 Spy Loan ऐप्स को रिमूव कर दिया है. इन एप्स को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया था. ESET की रिपोर्ट की मानें तो इस साल के दौरान Google Play Store पर ‘स्पाई लोन’ के रूप में पहचाने गए कम से कम 17 ऐप्स को स्पॉट किया है.
आपको बता दें कि ये ऐप्स लोन लेने वाले यूजर्स के डिवाइस से काफी सारी जानकारियां कलेक्ट करके उनकी जासूसी करने के लिए डिजाइन किए गए थे. खास बात तो यह है कि इस जानकारी का इस्तेमाल लोन लेने वाले लोगों को बाद में ब्लैकमेल करने और उन्हें हाई इंटरेस्ट रेट पर अमाउंट चुकाने के लिए किया जा रहा था.
यूजर्स को धोखा देने के लिए बनाए गए ऐप्स
ESET Researchers ने यूजर्स को धोखा देने के लिए बनाए गए इन ऐप्स की एक लिस्ट भी जारी की है. बताया जा रहा है कि ये ऐप्स अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में रहने वाले लोगों को टारगेट कर रहे हैं. हालांकि सुरक्षा कंपनी ने कहा है कि उसने पहले Google को जिन 18 ऐप्स के बारे में बताया था, उनमें से सर्च दिग्गज ने 17 ऐप्स रिमूव कर दिए.
प्ले स्टोर से 17 एंड्रॉइड ऐप्स रिमूव
वहीं, अंतिम ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद है, क्योंकि उस ऐप का एक नया वर्जन हाल ही में प्ले स्टोर पर रिलीज हुआ था. हालांकि एंड्रॉइड यूजर्स को ये ध्यान देने की जरूरत है कि Google ने इन ऐप्स को हटा दिया है. इसके बाद अब आपको भी अपने फोन से इन सभी ऐप्स को मैन्युअल रूप से हटा देना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते है कि वो कौन से 17 एंड्रॉइड ऐप्स हैं, जिन्हें फोन से तुरंत डिलीट करने की आवश्यकता है.
SpyLoan ऐप्स की लिस्ट
अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी 17 ऐप्स गूगल की पॉलिसी को फॉलों नही कर रहें थे. जिसके बाद कंपनी ने इन्हें अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. इतना ही नहीं ये ऐप्स रि-पेमेंट की गाइडलाइंस का भी उल्लंघन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इन ऐप्स की पूरी लिस्ट PhoneArena की रिपोर्ट्स से ली गई है.
- AA Kredit
- Amor Cash
- GuayabaCash
- EasyCredit
- Cashwow5
- CrediBus6
- FlashLoan
- PrstamosCrdito
- Préstamos De Crédito-YumiCash
- Go Crédito
- Instantáneo Préstamo
- Cartera grande
- Rápido Crédito
- Finupp Lending
- 4S Cash
- TrueNaira16
- EasyCash
यह भी पढ़े:- Tech News: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Nubia Z60 Ultra, जानें लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशंस