डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेशों से भी खूबसूरत हैं भारत की ये जगहें, देखिए 

सनातन धर्म में 16 संस्कारों में से एक विवाह है, जो सस्कृति, रस्म और परंपराओं का अनोखा संगम है. हर किसी की जिंदगी का ये दिन बेहद खास होता है. 

लोग अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए आजकल विदेशों में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, लेकिन ये देश के लिए चिंता का विषय है. 

वास्तु के अनुसार भी देखें तो देवभूमि के बीच ही शादी-ब्याह करना शुभ होता है. साथ ही देश का पैसा विदेशों में नहीं जाएगा. 

ऐसे में अगर आप भी भारत में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाह रहे तो हम आपको कुछ ऐसी जगह बताएंगे, जो विदेशों से भी खूबसूरत हैं. 

उत्तराखंड का मसूरी शहर पूरे भारत में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां के लग्जीरियस रिजॉट आपकी शादी में चार चांद लगा देंगे. 

पवित्र नगरी ऋषिकेश में वर-वधु धार्मिक वातावरण में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यहां के खूबसूरत मंदिर, शांत वातावरण आपकी शादी को यादगार बना देंगे. 

पहाड़ों और हरियाली के बीच शादी के बंधन में बंधने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. ऐसे में आप शादी के लिए शिमला चुन सकते हैं. यहां का वातावरण स्वर्ग से कम नहीं है. 

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है जयपुर. यहां के शानदार महलों में आप शाही अंदाज में शादी कर सकते हैं. 

रोमांटिक शहरों में से एक है उदयपुर. यहां की वास्तुकला, संस्कृति और समृद्ध विरासत आपकी शादी को रॉयल लुक देने में मदद करेंगी.