Stock Market: आरबीआई के मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू के बाद भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) में जोरदार उछाल देखने को मिला. शुक्रवार के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 304 अंक मजबूत हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) में भी 68 अंक की बढ़ोतरी आई.
हालांकि व्यापक बजारों में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और दोनों बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 प्रतिशत तक नीचे आ गए. केंद्रीय बैंक ने Repo Rate को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा और वित्त वर्ष 2024 के लिए GDP ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया.
Nifty 50 बेंचमार्क ने पहली बार 21,000 का आंकड़ा किया पार
मौद्रिक नीति समीक्षा से उत्साहित होकर दोपहर के कारोबार में निफ्टी 50 बेंचमार्क ने पहली बार 21,000 का आंकड़ा पार किया. एनएसई निफ्टी को 11 सितंबर को 20,000 अंक से 21,000 अंक पार करने में 60 कारोबारी सत्र लगे. बीएसई सेंसेक्स में भी बढ़त रही और यह 300 अंक उछलकर 69,888 की नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों की बढ़त कुछ कम हो गई.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स में 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. दिन के अंत में सेंसेक्स 69,825.60 अंक के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 69,506.12 और 69,893.80 के रेंज में ट्रेड हुआ. बात करें निफ्टी की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 68.25 अंक यानी 0.33 प्रतिश की बढ़त आई. निफ्टी दिन के अंत में 20,969.40 अंक के लेवल पर बंद हुआ. आज निफ्टी 20,862.70 और 21,006.10 के रेंज में कारोबार किया.
ये भी पढ़ें :- इस स्कूल में एडमिशन कराने के लिए बेचनी पड़ जाएगी जमीन, केजी के बच्चे की लगती है इतनी फीस