Maharashtra: महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है. यहां रायगढ़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में नशे के सौदागरों का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने केमिकल फैक्ट्री से 106 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का मेफेड्रोन जब्त किया है. इस प्रतिबंधित पदार्थ का निर्माण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को खालापुर के सजगांव में कंपनी पर छापेमारी की. इस दौरान फैक्ट्री में निर्मित मेफेड्रोन से भरे डिब्बों को जब्त किया गया. साथ ही कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटें (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को तीन प्लास्टिक ड्रमों में 85.2 किलोग्राम मेफेड्रोन मिला, जिसमें दो कंटेनरों में 30 किलोग्राम और तीसरे ड्रम में 25.2 किलोग्राम था.
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत 106 करोड़ रूपये आंकी गई है. पुलिस ने मेफेड्रोन के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला 15.37 लाख रुपये का कच्चा माल और रसायन भी जब्त किया है. पदार्थ का निर्माण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.