Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन; इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: बीते दिनों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हुई बारिश के बाद से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं, कई स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश भी देखने को मिल रही है. बारिश के चलते पहाड़ी प्रदेशों का तापमान माइनस में पहुंचने का अनुमान है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां बीते दिनों हुई बारिश के बाद सर्दी बढ़ने लगी है. सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. जिससे गलन वाली सर्दी शुरू हो जाएगी. फिलहाल पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है.

UP के इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 9 दिसंबर को यूपी के रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमबगढ़, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, और बलिया में हल्के से मध्यम कोहरा छाया है. यहां आने वाले 10, 11, 12 दिसंबर को भी मौसम शुष्क और सुबह के समय कोहरा छाया रहने की संभावना है.

जानिए राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. हल्की धूप और ठंड हवाओं के बीच बादलों का भी आना-जाना लगा है. दिल्लीवासी पिछले एक महीने से खराब हवा की वजह से परेशान हैंं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों दिल्ली के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकता है. जिसके चलते कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा.

ये भी पढ़ें- Most Popular Global Leader: विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, इन नेताओं को छोड़ा पीछे

Latest News

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत...

More Articles Like This