भारतीय वायुसेना को जल्द मिलेगा Tejas का नया अवतार, जानिए पहले से कितना होगा पावरफुल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tejas 1A Fighter Jets: जल्द ही नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. नए साल में भारतीय वायुसेना को तेजस फाइटर जेट का नया अवतार मिलने जा रहा है. नया तेजस फाइटर ज्यादा आधुनिक हथियार और बेहतर निगरानी की क्षमता से लैस होगा. आइए जानते हैं भारत का यह स्वदेशी लड़ाकू विमान पहले से कितना ज्यादा ताकतवर होगा.

बता दें कि नए साल पर वायुसान को मिलने वाला नया तेजस पहले से ज्यादा ताकतवर होगा. भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में पुराने की तुलना में 43 सुधार किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को पहला तेजस मार्क 1A फरवरी 2024 में मिल सकता है. नए तेजस के अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 24 एयरक्राफ्ट हर साल करने जा रहा है. जिससे भारतीय वायुसेना को जेट देेने की रफ्तार बढ़ सकेगी.

नए तेजस में हुए ये सुधार
जानकारी दें कि भारतीय वायुसेना को ताकतवर बनाने का दूसरा फैसला भी तेजस से जुड़ा हुआ है. स्वदेशी लड़ाकू विमान होने के चलते इसमें नई तकनीक को शामिल करना आसान है. मिली जानकारी के अनुसार तेजस मार्क 1A में पुराने तेजस की तुलना में 43 सुधार किए गए हैं. HAL द्वारा वायुसेना को तेजस मार्क 1A का पहला ट्रेनर अक्टूबर में सौंप दिया है. वहीं, फरवरी 2024 में भारतीय वायुसेना को नया फाइटर जेट भी मिल जाएगा.

जानिए कितना ताकतवर होगा नया तेजस
तेजस मार्क 1A में AESA (ACTIVE ELECTRONICALLY SCANNED ARREY) रडार हैं. जिसके चलते इस जेट को आसानी से पहचान पाना मुश्किल है. इसके सिस्टम को जाम करना बहुत मुश्किल होगा. वहीं, दुश्मनों के रडार को जाम करने के लिए इसमें बेहतर क्षमता है. तेजस मार्क 1A में मिड एयर रिफ्यूलिंग की बेहतर सुविधा है. इसमें हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी मिसाइलें लगाई गई हैं. इस स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण 23 अगस्त को कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन; इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

तेजस मार्क 1A का इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम बहुत आधुनिक बनाया गया है. इसकी पहली स्क्वाड्रन नई बनाई जाएगी. जिसकी तैनाती किसी ऑपरेशन बेस में की जाएगी. फिलहाल भारतीय वायुसेना के पास तेजस मार्क 1 की दो स्क्वाड्रन फ्लाइंग डैगर और फ्लाइंग बुलेट हैं जो कोयंबटूर के पास सुलूर बेस पर तैनात हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This