Intresting Fact: आखिर क्यों होता है प्लास्टिक के स्टूल में छेद, जानिए इसके पीछे की वजह

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Intresting Fact: हम सभी ने अपने घर या आस-पास प्लास्टिक के स्टूल जरुर देखें होंगे. लेकिन क्या कभी आपने उस पर नोटिस किया है कि प्लास्टिक के स्टूल में छेद क्यों होता है. अधिकतर लोगों के मन में इसका जवाब यही आता है कि इसे स्टूल को आसानी से उठाने के लिए बनाया जाता है, जो गलत है. आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजहों के बारे में….

वैज्ञानिक वजह
वैज्ञानिक नजरिए से देंखे तो प्लास्टिक के स्टूल में छेद सेफ्टी के लिए किया जाता है. जिससे यदि कोई वजनदार व्यक्ति स्टूल पर बैठता है तो होल्स उसके बॉडी वेट को बराबर बांट देते हैं. जिसके चलते स्टूल टूटता नहीं है और उस पर बैठा इंसान भी सुरक्षित रहता है.

स्टूल में छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए बनाया जाता है. प्लास्टिक स्टूल चाहे दुनिया के किसी भी कोने में बनाया जाए, उसके बीच में एक छोटा सा छेद अवश्य होता है, ताकि प्रेशर और वैक्यूम आसानी से पास करे. जिससे उसे एक के ऊपर एक करके रखने में आसानी होती है.

अन्य वजह
स्टूल के बीच में छेद होने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि इसका इस्तेमाल घरों में कम जगह की वजह से ही किया जाता है. ऐसे में जब स्टूल का इस्तेमाल नहीं होता है तो एक के ऊपर एक करके रख दिए जाते हैं और ढेर सारे जगह होने के बाद भी कम जगह में रख दिए जाते हैं. होल होने के वजह से ये एक के ऊपर एक रखने पर चिपकते नहीं और आसानी से निकल जाते हैं. वहीं यदि इसमें छेद नहीं हो तो ये चिपक जाएंगे और इसे निकालना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457, जानें इस बाइक में क्या कुछ है खास?

Money Plant Tips: मनी प्लांट में बांध दें ये चमत्कारी चीज, झमाझम होगी नोटों की बारिश

Latest News

Bihar: बेकाबू वाहन ने तीन लोगों को रौंदा, महिला सहित दो की मौत, युवक गंभीर

Bihar: बिहार में सड़क हादसा हुआ है. यहां जहानाबाद में श्रम विभाग की बेकाबू सरकारी वाहन ने तीन लोगों...

More Articles Like This