UP Police: ट्रैफिक पुलिस के रिक्तियों को भरने का बना प्‍लान, जल्‍द ही 2287 पदों पर होगी तैनाती   

Must Read

UP Police: उत्‍तर प्रदेश में यातायात व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखने के लिए जल्‍द ही पुलिस को 2287 आरक्षी मिलेंगे. इसमें 100 मुख्‍य आरक्षी और 2187 आरक्षी शामिल होंगे. लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय यातायात पुलिस में रिक्त चल रहे मुख्य आरक्षी और आरक्षी के पदों को भरने की तैयारी में है. इसके लिए सभी एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर से नागरिक पुलिस (UP Police) के मुख्य आरक्षी और आरक्षी मांगे गए हैं. इनको ट्रेनिंग देने के बाद जिलों में तैनात किया जाएगा.

डीजीपी ने भेजा पत्र

आपको बता दें कि डीजीपी विजय कुमार ने सभी एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर यातायात पुलिसकर्मियों के नामांकन, चयन, प्रशिक्षण, नियुक्ति और स्थानांतरण आदि के संबंध में जारी सभी आदेशों को अतिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किए हैं. इससे कमिश्नरेट और जिलों में होने वाली जाम की समस्या से राहत मिलेगी.   

ज्‍येष्‍ठता के आधार पर चयन

यूपी के सभी कमिश्नरेट एवं जिलों में नागरिक पुलिस से यातायात पुलिस के लिए हेड कांस्‍टेबल के 1512 और कांस्‍टेबल के 4336 पद आवंटित हैं. इनमें मुख्य आरक्षी के 100 पद और आरक्षी के 2187 पद खाली हैं. इन रिक्‍त पदों को भरने के लिए 35 वर्ष से कम आयु के आरक्षी और 55 वर्ष से कम उम्र के मुख्य आरक्षी मांगे गए हैं. इनका चयन ज्येष्ठता के बेस पर किया जाएगा. साथ ही चयन के समय उनके ओवरवेट न होने पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

सातों कमिश्नरेट में आरक्षियों की कमी

प्रदेश के सातों कमिश्नरेट में आरक्षी के पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि मुख्य आरक्षी स्वीकृत पदों से ज्यादा तैनात हैं. बात करें लखनऊ की तो यहां 119 मुख्य आरक्षियों की जगह 162 आर‍क्षी तैनात हैं. जबकि 495 आरक्षी में से 171 पद रिक्‍त चल रहे हैं. गौतमबुद्धनगर में 87 मुख्‍य आरक्षियों के बजाय 227 तैनात हैं, वहीं 179 आरक्षी के पद खाली पड़ें हैं.  

कानपुर में भी 38 मुख्‍य आरक्षियों की जगह 227 तैनात हैं, जबकि आरक्षी के 117 पद रिक्त चल रहे हैं. वाराणसी में 78 के बजाय 110 मुख्य आरक्षी तैनात हैं, जबकि आरक्षी के 104 पद खाली हैं. आगरा में 73 मुख्‍य आरक्षी की जगह 168 तैनात हैं, जबकि आरक्षी के 161 पद खाली हैं. प्रयागराज में 60 मुख्‍य आरक्षी की जगह 94 हैं, जबकि आरक्षी के 104 पद रिक्‍त चल रहे हैं. वहीं गाजियाबाद में 78 मुख्‍य के बजाय 260 मुख्य आरक्षी हैं, जबकि आरक्षी के 31 पद खाली हैं.

ये भी पढ़ें :- Police Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, इस दिन आ सकता है नोटिफिकेशन

Latest News

MLA डा. राजेश्वर सिंह ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, बोले- ‘जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के माथे पर कलंक’

MLA Rajeshwar Singh: इन दिनों यूपी की सियासत में बयानों का दौर चल रहा है. लखनऊ स्थित सरोजनी नगर...

More Articles Like This