नई दिल्लीः अमरोहा से सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने उन्हें सस्पेंड करने के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताया है. मालूम हो कि अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी सुर्खियों में रहे थे. दरअसल दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर संसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर संसद से सड़क तक हंगामा मचा था.
बसपा ने अपनी तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा
बसपा ने अपनी तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है, आपको (दानिश अली) अनेकों बार मौखिक रूप से से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कार्य करते आ रहे हैं.