SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें आवेदन

Must Read

SBI Clerk 2023: भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स या एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन विंडो को आज बंद कर दि‍या जाएगा. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने से चूक गए वो, आज यानी 10 दिसंबर को बिना किसी देर किए अपना आवेदन कर सकते है.

बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क के पदों पर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते है. दरअसल, एसबीआई ने इन पदों प आवेदन करने की अंतिम तिथि बहुत पहले ही निर्धारित की थी लेकिन फिर बाद में उम्‍मीद्वारों की सुविधा के लिए तिथियों को आगे बढ़ा दी गई और 10 दिसंबर तय किया गया. जिससे इन पदों पर आवेदन करने से चूक गए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिला है.

जनवरी में होगी परीक्षा

बता दें कि एसबीआई ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन विंडो की खुले रहने की अंतिम तिथि और आवेदन पत्र संपादित करने करने की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा संभावित रूप से जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में होने की संभावना है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

हालांकि आवेदन पत्र को प्रिंट करने के लिए उम्मीदवारों के पास 25 दिसंबर तक का समय मिलेगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्‍य एसबीआई क्लर्क के कुल 8,283 रिक्तियों को भरना‍ है. वहीं  इन पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल, 2023 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SBI Clerk 2023: रजिस्‍ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • उम्‍मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर विजिट करें.
  • home page पर sbi clerk recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आवश्‍यक विवरण दर्ज करें.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आश्‍यक शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.  
  • इसके बाद भविष्य में इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This