WhatsApp New Feature: अब सुनते ही गायब हो जाएगा Voice मैसेज! कंपनी ने रोल आउट किया तगड़ा फीचर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WhatsApp New Feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक और खास फीचर Voice Message view once ऐड किया है. बता दें, View once फीचर पहले भी मौजूद था. पर ये फोटो और वीडियो के लिए था. अब ये वॉयस मैसेज के लिए भी पेश किया गया है.

व्यू वन्स वॉयस मैसेज पर ग्रीन कलर का लोगा होगा, जिससे कि पहचाना जा सकेगा कि इसे एक बार सुनने के बाद ये गायब हो जाएगा. ध्यान रहे कि अगर व्यू वन्स वॉयस मैसेज को एक बार ओपेन कर दिया जाए, तो वह ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा और फिर इसे दोबारा नहीं सुना जा सकेगा. व्यू वन्स मैसेज को किसी दूसरे लोगों को फॉरर्ड नहीं किया जा सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे भेजने वाला भी इसे दूसरों को फॉरवर्ड नहीं कर सकता है.

अगर ऐसा करना है, तो भेजने वाले को उस मैसेज को दोबारा रिकॉर्ड करके भेजना होगा. वॉयस मैसेज को वॉट्सऐप ने view once की लिमिट में सेट कर दिया है. ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, व्यू वन्स के रूप में भेजे गए वॉयस मैसेज भेजे जाने के 14 दिन बाद तक ही उपलब्ध रहेंगे और फिर उसके बाद डिलीट हो जाएंगे. रेगुलर वॉइस नोट्स के अलग, सेंडर अपना वॉयस मैसेज भेजने के बाद उसे सुन नहीं सकते हैं. हालांकि भेजने से पहले इसका प्रीव्यू करने का ऑप्शन होता है.

Voice Message view once को नहीं कर सकते स्टोर
एंड्रॉयड डिवाइस पर यूज़र्स उन्हें भेजे गए वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए मूल स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज को यूज़र्स द्वारा भविष्य के लिए सेव या स्टोर नहीं किया जा सकता है. ये मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप से ये ऑप्शन प्रदान नहीं करते हैं.

WhatsApp Voice Note को View Once में भेजने का तरीका

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप खोलें और उस व्यक्ति या ग्रुप को चुनें जहां आप वॉइस नोट भेजना चाहते हैं.
  • वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन बटन पर टैप करें.
  • वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के बाद वॉइस नोट को सेंड करने से पहले व्यू वंस आइकन पर टैप करें.
  • जब आइकन ग्रीन हो जाए तो आप व्यू वंस मोड में आ जाएंगे.
  • अब वॉइस नोट भेजने के लिए Send बटन पर टैप करें.

एक बार जब सामने वाला व्यक्ति वॉइस नोट सुन लेता है, तो यह अपने आप गायब हो जाता है. जिसके पास वॉइस मैसेज भेजा गया है, वो इसे दोबारा सुन नहीं पाएगा.

View Once में वॉइस मैसेज कब सेंड करें?

  • जब आप किसी को प्राइवेट या गोपनीय जानकारी शेयर करना चाहते हैं.
  • किसी को कुछ पर्सनल या सेंसिटिव जानकारी शेयर करना चाहते हैं.
  • जब आप नहीं चाहते कि जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं, वो वॉइस नोट को बार-बार सुन सके.

ये भी पढ़े: ISRO Recruitment 2023: इसरो ने तकनीशियन-बी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता ?

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This