Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां रविवार की सुबह जांजगीर चांपा जिले के पकरिया जंगल के चंडी देवी मंदिर के पास दुल्हन लेकर जा रहे कार की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना मूलमूला थाना क्षेत्र में हुई. हादसे के बाद कार के अगले हिस्से में हल्की आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने उसे बुझाया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
दुल्हन को लेकर लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे. दुल्हन की विदाई के बाद लोग वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चक्कर के बाद कार के अगले हिस्से में हल्की आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे. फायरकर्मियों ने आग को बुझाया.
मातम में बदली शादी की खुशियां
इस हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में सूरज सोनी (66 वर्ष) (फूफा), ओमप्रकाश सोनी (50)(पिता), सुभम सोनी (25) बलौदा (दुल्हा), नेहा सोनी (22 वर्ष) ( दुल्हन) शिवरीनारायण और रेवती सोनी (बुआ) शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई. उधर, इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.