कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय? जानिए कैसे की राजनीतिक सफर की शुरुआत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vishnu Deo Sai Biograpgy: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीती है. चुनाव जीतने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन चल रहा था. आज रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की अहम बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री के नामों पर मुंहर लग गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. आइए जानते हैं कौन हैं विष्णु देव साय जिन्हें बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है.

कौन हैं विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सहमति के बाद प्रदेश के बड़े आदिवासी चेहरा विष्णु देव साय का नाम मुख्यमंत्री के लिए फाइनल हुआ है. विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. इससे पहले वे 2020 से 2021 तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुनकरी विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. इससे पहले वे रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद और पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी करीब 32 फीसदी है. जिसे देखते हुए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी कार्ड खेलते हुए सत्ता पर काबिज हुई है. वहीं, अब 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी लग गई है.

विष्णुदेव साय का राजनीतिक सफर
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी इलाके के कांसाबेल से लगे बगिया गांव के रहने वाले एक किसान परिवार से आते हैं. वे आदिवासी समुदाय से आते हैं और इसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनकी गिनती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्मंत्री रमन सिंह के करीबी लोगों में होती है. वे 1989 में अपने गांव बगिया से पंच पद से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वे 1990 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे. इसके बाद विधायक चुनकर मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. 1999 में वे 13 वीं लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें 2006 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके बाद 2009 में 15 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में वे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से फिर से सांसद का चुनाव जीते. इसके बाद 2014 में 16 वीं लोकसभा के लिए वे फिर से रायगढ़ से सांसद बने. जिसमें मोदी सरकार ने उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री, इस्पात खान, श्रम, रोजगार मंत्रालय बनाया. वहीं, 2020 से 2021 तक बीजेपी ने फिर इन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बड़ा आदिवासी चेहरा होने के साथ संघ के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है. विष्णुदेव साय की प्रोफाइल छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत मानी जाती है. इसी वजह से पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें- विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This