Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में आज कहीं बारिश, कहीं शीत लहर, कोहरा तो कहीं ओले पड़ेंने की संभावना है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते पारा गिरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते पारा में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. इसका असर अब दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान के मैदानी हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है. वहीं, अगर बात करें दक्षिण भारत के राज्यों की तो यहां आज केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
जानिए कहां गिरेंगे ओले
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा में आज और कल दोनों दिन सुबह के वक्त घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, आगामी 12 दिसंबर को सिक्किम के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात करें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली और उससे सटे NCR मेें अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही कोहरे का असर भी दिखाई देना शुरू हो जाएगा. वहीं, एक्यूआई की बात करें तो वह लगातार 300 के ऊपर ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बना हुआ है. जिसके चलते सांस के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र-MP में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत?