BCC Admit Cards 2023: बिहार सिविल कोर्ट में कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (BCC Admit Cards 2023) जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- Districts.ecourts.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भती के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर, 2023 को दो पालियों में किया जाएगा. कोर्ट रीडर- सह गवाही लेखक (Court Reader-cum-Deposition Writer) के पद के लिए लिखित परीक्षा पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि स्टेनोग्राफर के लिए दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
कुल पद
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर जैसे अलग अलग पदों पर कुल 7692 रिक्तियों को भरना है.
चयन प्रक्रिया
–क्लर्क, चपरासी, कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर के लिए प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू द्वारा सेलेक्शन होगा.
–आशुलिपिक पद (stenographer post) के लिए प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, स्टेनो परीक्षण और मौखिक परीक्षा के द्वारा सेलेक्शन होगा.
Bihar civil court एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
- एडमिट कार्ड डाउनोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Districts.ecourts.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘हाई कोर्ट’ – ‘पटना’ – ‘भर्ती’ पर जाएं.
- फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड करें.
- इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें.
ये भी पढ़़ें :-
- जॉब इंटरव्यू के लिए ऐसे तैयार करें पोर्टफोलियो, कभी नहीं होंगे रिजेक्ट
- Nipah Virus: क्या है निपाह वायरस के लक्षण? कितना है खतरनाक? जानिए कैसी है इससे निपटने की तैयारी
- Eye exercise: आंखों की थकान दूर करेंगे ये एक्सरसाइज, लंबी उम्र तक बरकरार रहेगी रोशनी
- Tech News: Redmi 13C की पहली सेल कल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन