विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोज यादव का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP New CM Mohan Yadav: बीजेपी ने तमाम मंथन के बाद कल एमपी के सीएम की घोषणा की. इस बार भी बीजेपी ने सीएम के नाम की घोषणा के साथ सभी को चौंका दिया. मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने कहा कि वह राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगे.वहीं, उन्होंने ‘छोटे कार्यकर्ता’ पर भरोसा जताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व के प्रति आभार जताया.

मीडिया से बात करते हुए मनोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी और विकास से संबंधित योजनाओं पर काम करने को अपनी प्राथमिकता में रखूंगा.

बीजेपी ने का एक और चौंकाने वाला फैसला
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 58 वर्षीय मोहन यादव को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया है. मनोज यादव बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता और तीन बार विधायक रहे हैं. विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद एमपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

मनोज यादव ने कहा कि मैं भाजपा को भारी बहुमत से जिताने वाले राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करूंगा. भाजपा ने एक छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं पार्टी की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करूंगा.

केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोज यादव ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया और आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा सचेतक राकेश सिंह, राज्य इकाई प्रमुख वीडी शर्मा और निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी पद यात्रा, प्रियंका गांधी संभालेंगी UP की कमान!

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This