Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार बेंचमार्क इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर फिसल गया. आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. इस बीच वैश्विक बाजार (Global Market) में पॉजिटिव रुझान देखने को मिला. कारोबार में बीएसई (BSE) सेंसेक्स (Sensex) 377 अंक कमजोर हुआ. वहीं, एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) में भी 91 अंक की गिरावट देखने को मिली. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.4 प्रतिशत और 0.27 प्रतिशत नीचे आ गए.
सेंसेक्स-निफ्टी दोनों कमजोर
बीएसई का तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 377.50 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,551.03 के लेवल पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स (Sensex) में आज 69,443.85 और 70,033.64 के रेंज में ट्रेंड हुआ. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी (Nifty) में भी 90.70 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी (Nifty) दिन के अंत में 20,906.40 के लेवल पर बंद हुआ. Nifty में आज 20,867.15 और 21,037.90 के रेंज में कारोबार हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 102 अंकों की मजबूती के साथ 69,928 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें :-
- Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए CM, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
- Optical Illusion: तस्वीर में ऑड मिनियन को ढूंढना है मुश्किल, क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंच
- Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी, 14 या 15 जनवरी? जानिए सही तारीख व शुभ मुहूर्त
- Fighter से करण सिंह ग्रोवर का शानदार लुक OUT! पोस्टर देख वाइफ ने कही ये बात…
- NTPC: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए किस पद के लिए क्या है योग्यता