2950 लोगों को पछाड़कर मोहित पांडे बनें राम मंदिर के पुजारी, जानें इनकी प्रोफाइल

श्री राम की नगरी अयोध्या देशभर के लोगों और सनातन प्रेमियों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृति महत्व है. 

अयोध्या भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह की प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के अभिषेक के लिए  22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है.

जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग शामिल होंगे. 

इसी बीच राम मंदिर में होने वाली पूजा के लिए पुजारियों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें रामनंदीय परंपरा का विद्वान होना जरूरी है.

जो पंडित राम मंदिर में पूजा करेंगे, उन्हें वेद, शास्त्र और संस्कृत आदि में विशेषज्ञता भी होनी जरूरी है.  

इन सभी मापदंडों में लखनऊ के  मूल निवासी पुरोहित मोहित पांडे उत्तीर्ण हुए हैं. 

राम मंदिर में पुजारी पद की ट्रेनिंग ले रहे मोहित पांडे ने सामवेद में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. 

वहां से आचार्य की डिग्री हासिल करने के बाद अब मोहित पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं. पुजारी बनने के लिए उन्हें कठोर चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है. 

मोहित पांडे पिछले सात वर्षों से दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के धर्म और अनुष्ठानों का अध्ययन कर रहे हैं. पिछले 23 वर्षों से, छात्र इस स्थान पर वैदिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

मोहित पांडे की नियुक्ति अयोध्या रामलला के मंदिर के लिए साम वेद विंग में ‘आचार्य’ के लिए हुई है.