Parliament Winter Session 2023: देश की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाने वाले संसद भवन में सुरक्षा के चूक के दो मामले सामने आए हैं. बता दें कि पहले मामले में संसद के बाहर से दो लोगों को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया और दूसरे मामला लोकसभा की कार्यवाही के दौरान का है. जानकारी दें कि दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक सदन के बीच में कूद गए बाद में इनको हिरासत में ले लिया गया है.
इस प्रकरण का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक से पीछे से सांसदों के बीच कूदता है और बीच में जाकर इधर-उधर देखता है. फिर वह जूता निकालता हुआ दिखता है और उसमें से कुछ निकालने की कोशिश करता है.
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि जो शख्स संसद में कूदता है और कुछ भारी सी चीज सदन में फेंकता है जिससे पीला धुआं निकलता है और हर ओर अफरा-तफरी मच जाती है. इस शख्स कुछ संसद पकड़ लेते हैं.
जानकारी दें कि बुधवार को संसद के बाहर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. संसद की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के जवानों ने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. उन प्रदर्शनकारियों से पुलिस पुछताछ कर रही है. जो दोनों प्रदर्शकारी थे, उनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार हिरासत में ली गई महिला का नाम नीलम है.