<me">

Parliament Security Breach: चंडीगढ़ में हुई थी साजिशकर्ताओं की मुलाकात, अब तक पांच गिरफ्तार, छठे की तलाश जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Security Breach: संसद भवन में सत्र के दौरान सांसदों के बीच पहुंचे दो युवकों को अरेस्‍ट किया गया था. अब तक इस मामले में पांच लोग अरेस्‍ट हुए हैं. वहीं इस मामले में एक अन्य नाम भी सामने आ रहा है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीमें लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि संसद भवन के अंदर और बाहर वारदात को अंजाम देने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी. ये पूरा मामला प्री प्लान था. जिसके तहत संसद भवन में घुसकर स्मोक स्प्रे से रंगीन धुंआ छोड़ा गया. कुछ लोगों ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन करते हुए धु्आं छोड़ा. जिसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल था. हालांकि पुलिस ने दोनों को तत्काल अरेस्‍ट कर लिया था.

चंडीगढ़ में आरोपियों की हुई थी मुलाकात

इस मामले के तार अब कई जगहों से जुड़ रहे हैं. जिसमें इन सभी आरोपियों की मुलाकात चंडीगढ़ में भगत सिंह एयरपोर्ट के मामले पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हुई थी. उसी के बाद विशाल शर्मा के गुरुग्राम स्थित घर पर सभी की मुलाकात होती थी. जांच के तार को जोड़ते हुए पुलिस ने विशाल शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है.

पूछताछ में विशाल और उसकी पत्‍नी ने बताया कि वे लोग बेरोजगारी, किसानों की मांग, अग्निवीर और वन रैंक वन पेंशन के मसले के मुद्दे को फिर से उठाना चाहते थे. इस घटना में शामिल पांच लोगों को अरेस्‍ट किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी ललित झा अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां दबिश दे रही हैं.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, DG CRPF को मिला अहम जिम्मा

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 10 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This