दिल्ली से रामनगरी का सफर होगा आसान, जल्द मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Express: रेलवे ने रामनगरी को बड़ी सौगात दी है. अब दिल्ली से अयोध्या जाना काफी सुगम होने जा रहा है. उत्तर रेलवे की ओर से आनंद विहार से अयोध्या के बीच नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. इस ट्रेन को वाया लखनऊ चलाने की योजना है. इसके लिए नए रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो चुका है. आगामी 16 दिसंबर को इस रैक को उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि ये ट्रेन 8 बोगियों वाली होगी.

यह भी पढ़ें: Festival Calendar: साल 2024 में कब है होली, दशहरा और दिवाली, जानिए जनवरी से दिसंबर तक के व्रत-त्यौहार की पूरी लिस्ट

आनंद विहार से अयोध्या के बीच ये ट्रेन 8 घंटे में सफर तय करेगी. माना जा रहा है कि इस ट्रेन को आनंद विहार से सुबह चलाया जा सकता है. रेलवे के अनुसार अभी अयोध्या में इस ट्रेन के मेंटिनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सुबह आनंद विहार से चलकर दोपहर में अयोध्या से ट्रेन रवाना हो जाएगी. जल्द ही इस ट्रेन को चलाने को लेकर समय सारिणी का निर्धारण किया जाएगा.

8 घंटे में अयोध्या से दिल्ली
जानकारी दें कि दिल्ली लखनऊ के बीच में पहले से ही शताब्दी और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेने चल रही हैं. इस बीच वंदे भारत जैसी ट्रेन के लिए समय सारिणी का निर्धारण करना रेलवे के अफसरों के लिए चुनौंती का काम है. आनंद विहार से ये ट्रेन अयोध्या जाने में 8 घंटे का वक्त लगाएगी. अधिकारियों की मंशा है कि इस ट्रेन को आनंद विहार से सुबह चलाया जाए.

शताब्दी के स्थान पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
जानकारी दें कि रेलवे बोर्ड ने पहले नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस नें तब्दील करने की कोशिश की थी. इन सब के बीच आनंद विहार से वंदेभारत एक्सप्रेस को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि शताब्दी का रैक काफी पुराना हो गया है. इस रैक से यात्रा करने वाले यात्री हमेशा गड़बड़ी की शिकायत करते हैं.

वहीं, रेलवे नियम के मुताबिक सिटिंग चेयरकार की ट्रेन में रात का सफर नहीं किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शताब्दी ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस में तबेदील किया जा सकतै है. रेलवे इसके लिए समय सारिणी तैयार कर रहा है. इसके तैयार होने के साथ ही संचालन की तारीख भी जारी कर दी जाएगी.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This