Ayodhya Ram Mandir: साल 2024 भगवान श्रीराम को समर्पित होगा ऐसा कहें तो गलत नहीं होगा. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नव निर्मित भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर काफी जोरों से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए लगातार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जुटा है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि 25 दिसंबर से 15 मार्च तक अयोध्या में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. ये भंडारा अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर होगा.
यह भी पढ़ें: भजन लाल शर्मा ने ली राजस्थान के सीएम पद की शपथ, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने डिप्टी सीएम
भंडारे को लेकर तैयारियां तेज
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भंडारे के भव्य आयोजन के लिए देशभर से राम भक्त अनाज और मसाले भेज रहे हैं. बताया जा रहा है कि असम से चायपत्ती, तेजपत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक की पहली खेप आ चुकी है. वहीं, दूसरे खेप में हरियाणा से 400 कुंतल चावल से भरा ट्रक राम नगरी पहुंचा है. यूपी के गोंडा से चीनी भेजी गई है. इतना ही नहीं प्रदेश के अन्य जनपदों से खाद्य सामग्री भेजी अयोध्या भेजी जा रही है. इस खाद्य सामाग्रियों को रखने के लिए रामसेवक पुरम में केंद्रीय भंडारगृह बनाया गया है. देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आ रही सामग्री को सुरक्षित रखा जा रहा है.
निःशुल्क आवास की सुविधा रहेगी उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भंडारे को लेकर केंद्रीय भंडारगृह प्रभारी दिवाकर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया भंडारे में लगने वाले सामानों की खेप पहुंचने लगी है. अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भंडारा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की फौज अयोध्या पहुंच रही है. बता दें कि 25 दिसंबर से भंडारा शुरू होगा, जो मार्च तक चलेगा. ये भंडारा करीब 2.5 महीने तक चलने जा रहा है. इस भंडारे में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भक्तों को नि:शुल्क भोजन और आवास की सुविधा मुहैया कराएगा.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होंगे कई कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कई भव्य कार्यक्रम होने को हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकालकर राम जन्म भूमि परिसर में स्थापित की जाएगी. उसके अगले दिन यानी 18 जनवरी को पूजन ,अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. बता दें कि 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन 12:20 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम लला की पहली आरती पीएम नरेंद्र मोदी उतारेंगे.