Ritesh Pandey और Sapna Chauhan की अपकमिंग फिल्म ‘आसरा’, जानिए कब होगी रिलीज

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Film 2023: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय (RiteshPandey) की अपकमिंग फिल्म जल्द रिलीज होगी, रितेश की अगली भोजपुरी फिल्म ‘आसरा’ की रिलीज डेट की घोषित कर दी गई है. बता दें कि ये फिल्म कल यानी 16 दिसंबर को रिलीज होगी.

नजर आएगी रितेश और सपना की जोड़ी
दरअसल, इस फिल्म में रितेश पांडेय और एक्ट्रेस सपना चौहान (Sapna Chauhan) की शानदार जोड़ी नजर आएगी. इसी साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था. इस ट्रेलर को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया. अभी इसे लगभग लाखों लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri: गर्लफ्रेंड की शादी में रसियन नचवाएंगे कल्लू, भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ भी संभव

भोजपुरिया फैंस बहुत उत्साहित
आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा, आसरा-मूवी रिलीजिंग एट ए थिएटर नियर यू ऑन 16 दिसंबर 2023. इस पोस्टर में रितेश पांडेय, सपना को गोद में उठाए दिख रहे हैं. इस खबर से भोजपुरिया फैंस काफी उत्साहित हैं.

सपना ने सुनाई शायरी
वहीं, अगर ट्रेलर की बात करें, तो पहले जारी हो चुके ट्रेलर के शुरुआत दिल छूने वाली शायरी से होती है. इसे सपना चौहान ने वॉइस ओवर किया है. सपना ने कहा ‘दिल की बात को इजहार कहते हैं. झुकी हुई निगाहों को इकरार कहते हैं, सिर्फ पाने का नाम को इश्क नहीं, खो जाने के नाम को भी प्यार कहते हैं.’ फिल्म का ट्रेलर दिल छूने वाली मोहब्बत की सच्ची दास्तां से जुड़ा है.

लड़की से लड़का कर बैठता है प्यार
दरअसल, इस फिल्म की कहानी गांव में अभावपूर्ण जीवन यापन करने वाली मजदूर की है. लड़की ईंट भट्ठे पर काम करके अपने परिवार का गुजर-बसर करती है. उसके पिता शहीद हो चुके है. सैनिक का परिवार यानी मां-बेटी ईट भट्ठे पर काम करती हैं. इस लड़की से एक लड़का प्यार कर बैठता है. वह दोनों को आसरा देना चाहता है.

उस लड़के का किरदार सुपरस्टार रितेश पांडे निभा रहे हैं. ईंट भट्ठा पर काम करने वाली लड़की के रोल में अभिनेत्री सपना चौहान हैं. वहीं, मां का रोल अनीता रावत और फौजी पिता के रोल में अवधेश मिश्रा हैं.

Latest News

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जी को लगाएं अपने हाथों से बनें बूंदी का भोग, यहां जानिए सिंपल तरीका

Hanuman Jayanti 2025 Bhog Recipe: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman...

More Articles Like This