Rule Change: साल बदलने के साथ ही बदल जाएंगे कई नियम, आपके जेब पर पड़ेगा प्रभाव   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Rules 2024: दिसंबर के महीने में कुछ ही बाकी है और जल्‍द ही वर्ष 2024 में प्रवेश करने वाले है. इस नए साल के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू किए जाने वाले है. इन नियमों के बारे में व्यवसायों और व्यक्तियों को जागरूक होने की जरूरत है.

दरअसल, इस साल से कई ऐसे नियम है जिनमें बदलाव किया जा रहा है. इसमें जीएसटी से लेकर सिम खरीदने तक के कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते है जनवरी 2024 में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में…

जीएसटी दर में परिवर्तन

इन बदलाओं में जीएसटी दर भी शामिल है. बता दें कि जनवरी 2024 में जीएसटी दर 8 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो जाएगी. यह साल 2022 के बजट में दोहरी दर वृद्धि का अंतिम चरण है. जीएसटी में की गई यह वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और व्यवसायों को अपने सिस्टम और मूल्य निर्धारण को इसके अनुसार अपडेट करने के लिए तैयार रहना होगा.

रोजगार कानून में परिवर्तन

साल 2024 में रोजगार कानून में कई बदलाव होंगे. जिसमें अंशकालिक श्रमिकों और अनियमित घंटों के लिए छुट्टी की गणना के लिए एक नई विधि शामिल है. मतलब जो कर्मचारी अलग-अलग घंटों में काम करते हैं या जो साल के कुछ हिस्सों के लिए नियोजित होते हैं, वे एक खास तरीके के  अंतर्गत छूट्टी ले सकते हैं.

सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियम

बदल रहे इन नियमों में सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियम भी शामिल है. आपको बता दें कि अब व्यवसायों को सिम कार्ड बेचने से पहले सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा, और उन्हें इसका रिकॉर्ड रखना होगा कि वे इसे किसे बेचते हैं. वहीं, उपभोक्ताओं के लिए सिम कार्ड खरीदते समय अपनी पहचान की जानकारी प्रदान करने की भी व्यवस्था की जाएगी.

छात्र वीज़ा के लिए नियम

अंतर्राष्ट्रीय छात्र तब तक कार्य मार्ग वीजा पर स्विच नहीं कर पाएंगे जब तक कि उन्होंने अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर लिया हो. अर्थात जो अंतरराष्ट्रीय छात्र नीदरलैंड में काम करना चाहते हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले वर्क वीजा के लिए आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े:-New Year Trip: नए साल पर जश्‍न मनाने के लिए बेस्‍ट है ये जगहें, परिवार और दोस्‍तों के साथ घूमने का बनाएं प्‍लान

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This