Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी पर बेहद शुभ योग, इस विधि से पूजा करने पर होगी सुख-समृद्धि में वृद्धि

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vivah Panchami 2023: आज 17 नवंबर दिन रविवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज ही के दिन दशरथ नंदन भगवान राम का विवाह जनकनंदनी माता सीता के साथ हुआ था. इसलिए आज के दिन को विवाह पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त आज के दिन राम सीता विवाहोत्सव को धूमधाम से मनाता है, उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं विवाह पंचमी पर पूजा का मुहूर्त, विधि, मंत्र और नियम…

विवाह पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त (Vivah Panchami 2023 Muhurat)
पूजा का मुहूर्त – सुबह 08.24 – दोपहर 12.17
दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 01.34 – दोपहर 02.52
शाम का मुहूर्त – शाम 05.27 – रात 10.34

विवाह पंचमी पूजा विधि
आज यानी विवाह पंचमी के मौके पर भगवान श्रीराम को पीले रंग और माता सीता को लाल रंग के कपड़े पहनाएं. इसके बाद “शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।” मंत्र का जाप करते हुए घी का दीप प्रज्वलित करें. विवाह पंचमी के दिन बालकांड में विवाह प्रसंग के अलवा रामचरितमानस या राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इस दिन राम जानकी मंदिर में भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा के सामने सुहाग की चीजें अर्पित करें.

विवाह पंचमी पूजा उपाय
विवाह पंचमी के दिन घर में रामायण के बालकाण्ड में विवाह प्रसंग का पाठ करें. जीवन में सुख, समृद्धि, वैवाहिक सुख पाने के लिए सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की सामग्री जैसे- चूड़ी, बिंदी, साड़ी-चुनरी आदि भेंट करें. साथ ही जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्र का दान करें. इससे भगवान राम और माता सीता की कृपा से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और किसी चीज की कमी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विवाह पंचमी पूजा मंत्र

ॐ जनकनंदिन्यै विद्महे, भुमिजायै धीमहि। तन्नो सीता: प्रचोदयात् ।।

ऊं जानकी वल्लभाय नम:

ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम, श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः

ॐ दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि। तन्नो रामः प्रचोदयात् ।।

तौ भगवानु सकल उर बासी। करिहि मोहि रघुबर कै दासी। जेहि कें जेहि पर सत्‍य सनेहू। सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू।।

विवाह पंचमी पर इस मंत्र का जाप करना बहुत शुभ होता है. इस मंत्र में से किसी भी एक मंत्र का जाप करने मात्र से हमारे लाइफ में कभी कोई परेशानी नहीं आती है. चाहे तो आप इस मंत्र का जाप और भी दिन कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जी को लगाएं अपने हाथों से बनें बूंदी का भोग, यहां जानिए सिंपल तरीका

Hanuman Jayanti 2025 Bhog Recipe: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman...

More Articles Like This