HTET के नतीजे जारी होने से पहले कराएं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

HTET 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्‍द ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2023) के परिणाम घोषित कर दिए जाएगे. लेकिन उससे पहले हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा बायोमेट्रिक सत्यापन के संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने उन उम्मीदवारों की सूची भी उपलब्ध कराई है जिन्हें बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है. बता दें कि बोर्ड ने बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए केंद्र सूची भी उपलब्ध कराई है.

कब आएगा रिजल्‍ट

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित हुई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. हालांकि परिणाम घोषित होने से पहले कैडिडेट्स के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा करना अनिवार्य है.” बायोमेट्रिक सत्यापन के संबंध में उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विस्तृत सूचना देख सकते हैं.

हर जिले में होगा सत्यापन केन्द्र

आपको बता दें कि HTET 2023 के नतीजे घोषित होने से पहले, सभी प्रतिभागियों को अपना बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा करना अनिवार्य है. 17 और 18 दिसंबर, 2023 को उम्मीदवारों की सहायता के लिए राज्य के 22 जिलों में से प्रत्येक में सत्यापन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

अधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि “अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 17 दिसंबर से 18 दिसंबर तक राज्य के सभी 22 जिलों में जिलेवार सत्यापन केंद्र स्थापित किए गए हैं. हालांकि अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवार अपने निकटवर्ती जिलों में पहुंचकर अपनी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. वहीं, विशेष रूप से परिस्थितिवश, उम्मीदवार 22 जिलों में स्थापित किसी भी केंद्र पर उपस्थित होकर अपनी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकता है.”

इस दिन जारी हुई थी आंसर की

बता दें कि एचटीईटी 2023 लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) और लेवल-3 (पीजीटी) के लिए 2 दिसंबर तथा 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित किया गया था. जबकि अंतिम आंसर की 4 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 6 दिसंबर तक का मौका दिया गया था.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This