संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर पहली बार बोले पीएम, घटना दुखद और चिंताजनक

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है. पीएम ने ये भी कहा कि इस घटना के पीछे कौन है और उसके मंसूबे क्या हैं, इसके पीछे की जानकारी सामने लाना काफी आवश्यक है. इसी के साथ पीएम मोदी ने नुच्‍छेद 370 पर भी अपने विचारों को रखा. पीएम मोदी ने नुच्‍छेद 370 को लेकर कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है. ये बातें पीएम मोदी ने दैनिक अखबार को दिए साक्षात्कार में कही.

संसद की सुरक्षा में चूक की घटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये घटना दुखद है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं अपने देश को प्रभावित करती है. ये घटना चिंताजनक भी है. इस घटना के पीछे की गहराई का जानना बेहद जरुरी है. उन्होंने कहा कि ये जानना भी जरूरी कि इस घटना के पीछे की असल वजह क्‍या है? आरोपियों के मंसूबे क्‍या हैं…? पीएम ने कहा कि इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Politics: दयाशंकर सिंह ने सपा पर साधा निशाना, बोले- मुलायम सिंह के सपनों को संतुष्टि देगी भाजपा

22 जनवरी देश के लिए खुशी का दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का दिन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए खुशी का दिन है. पीएम ने कहा कि इस दिन का इंतजार वर्षों से था. अब वो दिन आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी के मायने…नीत, नीयत, नेतृत्व और ट्रैक रिकॉर्ड है.

विधानसभा की जीत पर कही ये बात

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं मेहनत करता हूं और जनता वोटों से मेरी झोली भर देती है. मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता के लिए काम करना, उनके जीवन को बेहतर बनाने की रही है. मैं सिर्फ यही करने में विश्‍वास रखता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाता है.

अनुच्‍छेद 370 वापस लाना असंभव

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार ने कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया है. ये मामला इन दिनों काफी चर्चा है. पीएम मोदी ने अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने पर कहा कि अब ये धारा पुराने दिनों की बात हो गई है. यह अब वापस नहीं आएगा. उन्होंने अपने रुख को साफ करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती है.

Latest News

Iran Israel Conflict: ईरान के परमाणु साइट पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को उकसाया!

Iran Israel Conflict: इरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के पर दुनिया...

More Articles Like This