आज तक फ्लॉप नहीं हुई इस डायरेक्टर की फिल्में, जानें नाम 

भारतीय सिनेमा में एक से एक अमीर डायरेक्टर्स की भरमार है, लेकिन एक फिल्ममेकर ऐसा है जो सबसे अमीर है. 

जब भी मशहूर डायरेक्टर्स की बात होती है एसएस राजामौली और राजकुमार हिरानी के नाम जेहन में सबसे पहले आते हैं, लेकिन सबसे अमीर डायरेक्टर का खिताब 'करण जौहर' के नाम है. 

जी हां! करण जौहर भारत के सबसे अमीर डायरेक्टर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. कमाल की बात ये भी है कि उनके निर्देशन में बनी एक भी फिल्म आज तक फ्लॉप नहीं हुई है.

करण जौहर के नाम एक और रिकॉर्ड है कि उनकी हर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है. करण की टोटल नेट वर्थ लगभग 1700 करोड़ रुपये है.

राजकुमार हिरानी की नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपये है.

संजय लीला भंसाली 900 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

वहीं, एसएस राजामौली की नेट वर्थ 200 करोड़ रुपये है.

करण जौहर पिछले 25 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड सक्सेसफुल रहा है.

साल 1998 में करण जौहर ने पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया था, जिसकी टोटल कमाई 107 करोड़ रुपये हुई थी.

इसके अलावा करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' (136 करोड़), 'कभी अलविदा ना कहना' (113 करोड़), 'माय नेम की इज खान (223 करोड़) की कमाई की थी. 

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (109 करोड़), 'ऐ दिल है मुश्किल' (240 करोड़) और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 355 करोड़ की कमाई की थी.

इस तरह डायरेक्टर करण जौहर अपने पूरे करियर में अब तक 7 सक्सेसफुल फिल्में दे चुके हैं, जिनका निर्देशन उन्होंने खुद किया है. वह बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की गारंटी बन चुके हैं.