Tulsi Ke Niyam: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है. आयुर्वेद में तुलसी के पौधे का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. हिंदू धर्म में सुबह-शाम देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ तुलसी पूजा का भी विधान है. ज्यादातर लोग तुलसी में हल्दी की गांठ बांधते हैं. चलिए जानते हैं इससे साधक को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं.
हल्दी की गांठ बांधने के लाभ
हिंदू धर्म में तुलसी की तरह हल्दी का भी विशेष महत्व है. इसका इस्तेमाल भी धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष रूप से किया जाता है. ऐसे में यदि कोई जातक तुलसी के पौधे में हल्दी की गांठ बांधता है, तो इससे नकारात्मकता ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.
कर सकते हैं ये उपाय
अगर आप चाहे तो हल्दी को तुलसी के पौधे पर छिड़क भी सकते हैं. ऐसा करने से तुलसी का पौधा हरा भरा बना रहता है. जिससे साधक को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है और उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
रखें इन बातों का ध्यान
तुलसी पर शुक्रवार के दिन हल्दी की गांठ बांधना शुभ माना जाता है. ध्यान रहे, इस हल्दी की गांठ को प्रत्येक शुक्रवार को बदलना है. ऐसा आपको अगले 10 शुक्रवार तक करना है. इसके बाद 11वें शुक्रवार के दिन नई हल्दी की गांठ बांधें और अन्य 10 गांठों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़े: जानिए आख़िर किस वजह से बद्रीनाथ धाम में नहीं बजाया जाता है शंख!