काफिला रुकवा पीएम मोदी ने एम्बुलेंस को दिया रास्ता, चल रहा था रोड शो

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां पर वो काशी के साथ पूर्वांचल को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसी के साथ वो नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. वाराणसी पहुंच पीएम मोदी के रोड शो में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां पर पीएम मोदी का रोड शो चल रहा था, इस दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने अपना काफिला रोक दिया. जब एंबुलेंस निकल गई उसके बाद फिर से काफिला आगे बढ़ा.

एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका पीएम का काफिला

दरअसल, पीएम मोदी का काफिला जब वाराणसी में एक रास्ते से गुजर रहा था, इस दौरान उसी रास्ते से एक एम्बुलेंस आ रही थी. एम्बुलेंस आता देख पीएम मोदी ने अपना काफिला कुछ देर के लिए रुकवा दिया. जब एंबुलेंस वहां से चली गई फिर पीएम का काफिला आगे बढ़ा.

कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

काशी पहुंचे पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान पीएम बनारस से कन्याकुमारी के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावे कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम आवास पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यहां से वो नमोंं घाट जाएंगे जहां पर वो काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: BJP Master Plan: 2024 नहीं 2047 की तैयारी में भाजपा, समझिए मोदी-शाह का मास्टर प्लान

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This