UP IPS Transfer: UP में तबादलों का सिलसिला जारी, दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आयी है. आज यूपी में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. प्रदेश में दो आईपीएस के तबादले कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल, गोण्डा के नए एसपी बने हैं. वहीं, गोंण्डा में तैनात रहे एसपी अंकित मित्‍तल को मीरजापुर चुनार भेजा गया है. इसी के साथ सीएम योगी ने जिलाधिकारियों से सर्दियों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है.

दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले

जानकारी दें कि कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार सतर्क है. योगी सरकार प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को प्राथमिकता में रखा है. इस बात का ध्यान रखते हुए योगी सरकार तरह-तरह के सुधार कर रही है. वर्ष 2017 में सरकार के गठन के साथ ही पुलिस महकमे से लेकर ब्‍यूरोक्रेसी में अधिकारियों के बड़े लेवल के तबादले देखे गए. साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई देखने को मिली. इसी कड़ी में गोंडा के एसपी का तबादला कर दिया गया है.

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजे गए अंकित मित्‍तल

गोंडा के एसपी अंकित मित्‍तल को मीरजापुर में चुनार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. उनके स्थान पर डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी बनाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठंड को लेकर भी कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: Ghazipur: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे शहीद अखिलेश राय के घर, सौंपा चेक

जिलाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ठंड के दिनों में कोई खुले आसमान में ना सोए. अगर कोई भी सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे सोता मिला तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी. सीएम ने सख्त हिदायते देते हुए कहा कि सभी रैन बसेरों में समुचित व्‍यवस्‍था की जाए, जिससे बेसहारा लोग रैन बसेरों पर आराम से सो सकें.

रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश

इसके अलावा सीएम योगी ने रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई मानसिक रूप से विक्षिप्‍त व्‍यक्ति भी खुले आसमान में सो रहा है तो उसे रैन बसेरों में लाएं. यह पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने से ही संभव हो पाएगा.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This