Jalaun Accident: डंपर ने पिकअप में मारी टक्कर, मासूम सहित चार की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उरईः रविवार की देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कैथरी टोल प्लाजा के पास पिकअप और डंपर में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 घायलों का उपचार उरई मेडिकल कालेज में चल रहा है. मेडिकल कालेज पहुंचे पुलिस अधीक्षक घायलों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ओरछा और दतिया मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, डकोर कोतवाली के ग्राम मोहना के अलग-अलग परिवारों के दस लोग रविवार की सुबह मध्य प्रदेश के ओरछा और दतिया मंदिर में दर्शन करने के लिए पिकअप लोडर से गए थे. दोनों जगहों पर दर्शन करने के बाद सभी लोग पिकअप से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब पिकअप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कैथरी टोल प्लाजा के पास गुजर रहा था.

दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार
तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर से पिकअप अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. इस दुर्घटना के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना के बाद चालक डंपर सहित फरार हो गया. सूचना पर एक्सप्रेस-वे की टीम और उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

इन लोगों की हुई मौत
तत्काल पुलिस ने पिकअप में फंसे बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उरई मेडिकल कालेज भेजा. जहां चिकित्सक ने हुलासी के दो वर्षीय मासूम पुत्र अनिरुद्ध, हुलासी की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका, राम सहोदर की 16 वर्षीय पुत्री नैंसी और भईया दीन यादव की 50 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया.

इन लोगों का चल रहा उपचार
जबकि घायल सुनील के 13 वर्षीय पुत्र आयुष, राम सहोदर की 13 वर्षीय पुत्री आकांक्षा, 33 वर्षीय हुलासी, सोहन सिंह की 15 वर्ष पुत्री रितिका, शिवकुमार की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला और शिवपाल राजपूत के 13 वर्षीय पुत्र विशाल का उपचार चल रहा है.

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मेडिकल कालेज पहुंचा. उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार का निर्देश दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरार डंपर चालक की चलाश में जुट गई.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This