BCCI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, पाकिस्तान के लिए यूं कहे की इसके लिए आस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं है. पाकिस्तान को पर्थ के मैदान में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले मैच में 360 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 89 रनों पर सिमट गई, जो ऑस्ट्रेलिया में उनकी लगातार 15वीं टेस्ट मैच में हार है.
भारत ही ऐसी टीम है जो दे सकती है कड़ी टक्कर
माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के पास हर हालात में खुद को मैच में वापस लाने के लिए चीजें हैं और यही वजह है कि वह एक शानदार टीम हैं. उन्होंने 500 टेस्ट विकेट लेने के लिए नाथन लियोन को भी बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को इस स्तर पर उनके घर पर केवल भारत ही इस समय एक ऐसी टीम है जो कड़ी टक्कर दे सकती है क्योंकि उनके पास कंगारू टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का हथियार मौजूद है.
नाथन लियोन ने हासिल की 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत तेज गेंदबाजी जोड़ी, हेजलवुड और स्टार्क ने मिलकर कुल छह विकेट लिए, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जवाब देने के लिए संघर्ष करना पड़ा. वहीं आस्ट्रेलिया की यह जीत नाथन लियोन के लिए एक बेहतरीन रिकॉर्ड का गवाह बनी, जिन्होंने शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ के साथ खास क्लब में शामिल होकर 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल की. आपको बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ‘बॉक्सिंग डे’ के दिन मेलबर्न में शुरू होने वाला है, जिसके बाद तीसरा टेस्ट सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक होगा.
ये भी पढ़े:- Netherlands: चुनावी जीत के बाद गीर्ट वाइल्डर्स ने पाकिस्तान-बांग्लादेश को कोसा, हिंदुओं के समर्थन में कही ये बात