Indian Navy INCET Recruitment 2023: इंडियन नेवी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखिए पुरी डिटेल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Navy INCET Recruitment 2023: इंडियन नेवी ने चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारीक वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है.

पात्रता एवं मापदंड

इंडियन नेवी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की मिनिमम आयु 18 साल से कम और अधिकतम पदानुसार 25/ 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इंडियन नेवी की आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करें.

भर्ती विवरण

इंडियन नेवी की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट के कुल 910 पदों को भरा जाना है. इसमें से चार्जमैन के लिए 42 पद, सीनियर ड्राफ्ट्समैन के लिए 258 पद और ट्रेड्समैन मेट के लिए 610 पद आरक्षित हैं.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 295 रुपये आवेदन शुल्‍क देने होंगे. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: UIIC Assistant Recruitment 2024: इस सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से पहले जानें योग्यता

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This