स्वर्वेद महामंदिर में नहीं होती है भगवान की पूजा, लेकिन इस वजह से है खास!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Inaugurate Swarved Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. वहीं, बीेते कल पीएम मोदी ने काशी के साथ पूर्वांचल को 19000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी. साथ ही पीएम मोदी ने कल ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन भी किया था.

आज जिस महामंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया वो दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है. पीएम ने उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस महामंदिर में एक 20 हजार लोग एक साथ बैठकर योगाभ्यास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Walk in Winter: सर्दियों में वॉक करना सही या गलत, जानिए टहलने का सही समय

काशी का वो मंदिर जहां नहीं होती है देवी देवताओं की पूजा

काशी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर काफी अनोखा है. इस मंदिर में किसी भी देवी देवता की पूजा नहीं होनी है. इस मंदिर में ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए योग साधना होगी. काशी में स्थित इस मंदिर को महामंदिर को योग साधकों की साधना के लिए बनवाया गया है. बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में करीब 1000 करोड़ से अधिक धन खर्च हुआ है. पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद से आज से ही आज से आम साधकों व श्रद्धालुओं के लिए खुल दिया जाएगा.

जानें मंदिर की खासियत

  • ये महामंदिर विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र यानी मेडिटेशन सेंटर है.
  • यहां पर एक साथ 20,000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं, योग कर सकते हैं.
  • मंदिर की बनावट 125 पंखुड़ी वालले कमल गुंबद से सजा हुआ है.
  • ये सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जीवन पर यांत्रिकी प्रस्तुति.
  • इस मंदिर को बनाने में 20 साल से अधिक का समय लगा.
  • मंदिर में लगे मार्बल पर स्वर्वेद के 3137 छंद उकेरे गए हैं.
  • मंदिर 3 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा में फैला हुआ है.
  • 101 फव्वारे मंदिर के अंदर लगाए गए हैं.
  • इस मंदिर के अंदर जड़ी-बूटियों वाला बगीचा भी है.

कल पीएम ने किया था काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन

अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने काशी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन भी किया था. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब महादेव के एक घर से दूसरे घर आना जैसा है. उन्होंने इस बात को भी कहा था कि तमिलनाडु और काशी के लोगों के बीच का प्रेम और संबंध अलग व अद्वितीय है. पीएम मे कल काशी से कन्याकुमारी के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This