Share News: आईआरसीटीसी के शेयर 14% बढ़े, 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Share News: आईआरसीटीसी के शेयर 780.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 13.82% चढ़कर 888.90 रुपये पर पहुंच गए. रेलवे का शेयर बढ़त के साथ 782.05 रुपये पर खुला. फर्म के कुल 32.29 लाख शेयरों में बदलाव हुआ, जिससे बीएसई पर 271.51 करोड़ रुपये का उच्च कारोबार हुआ. IRCTC ने आज दूसरा सबसे बड़ा कारोबार दर्ज किया, क्योंकि सफायर फूड्स के स्टॉक में 534.59 करोड़ रुपये का सबसे अधिक कारोबार हुआ. IRCTC का मार्केट कैप बढ़कर 70,548 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें: सता रही है WhatsApp पर सिक्योरिटी की चिंता? करें ये 3 प्राइवेसी सेटिंग, चार गुना बढ़ जाएगी सुरक्षा

52 हफ्ते पहले शेयर गिरा था नीचे

जानकारी दें कि 29 मार्च, 2023 को आईआरसीटीसी का स्टॉक गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 557.15 रुपये पर आ गया था. अगर तकनीकी तौर पर देखें तो आईआरसीटीसी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 71.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. IRCTC स्टॉक का एक साल का बीटा 0.2 है. जो यह संकेत देता है कि स्टॉक में कम अस्थिरता है. उधर लार्ज कैप स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है.

आईआरसीटीसी ने पिछले साल इसी अवधी के 226 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध लाभ में 30.4% की वृद्धि के साथ 294.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. परिचालन से राजस्व एक साल पहले की अवधि में 805.8 करोड़ रुपये की तुलना में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 995.3 करोड़ रुपये हो गया.

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This