दस पुत्र के समान होती है एक कन्या: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, राजा परीक्षित ने आचार्य श्रीशुकदेव जी से भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी के विवाह से संबंधित प्रश्न किया. आचार्य श्रीशुकदेवजी ने कहा महाराष्ट्र में विदर्भ कुण्डिनपुर के राजा महाराज भीष्मक थे. महाराज के पांच पुत्र थे. रुक्मी, रुक्मरथ, रूक्मकेश, रुक्ममाली और रुक्माग्रज, कन्या नहीं थी. धर्म शास्त्रों में वर्णन है कि पुत्र का होना जितना आवश्यक है, उससे भी ज्यादा आवश्यक है. कन्या का होना.’ दस पुत्र समा कन्या ‘ दस पुत्र के समान एक कन्या होती है.

ये भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

पुत्र अगर संस्कारवान है, माता-पिता का शरीर पूरा होने के बाद अगर वह गया में जा करके पिंड आदि करता है, तो जो सद्गति माता-पिता को प्राप्त होती है. पुत्री को पढ़ा लिखा करके, योग्य बना करके, बड़े धूमधाम से पुत्री का विवाह करने से वही पुन्य माता-पिता को जीते जी प्राप्त हो जाता है. किसी ने गृहस्थ आश्रम स्वीकार किया, लेकिन अपने जीवन में एक कन्या का विवाह धूमधाम से नहीं कराया, तो उसका गृहस्थ आश्रम सफल हो गया, ऐसा नहीं है. कई लोगों को संयोग से कन्या का जन्म नहीं होता, तो भाई या किसी की कन्या को अपनी पुत्री मान करके, पढ़ा लिखा करके, उसका विवाह करके अपने गृहस्थ आश्रम को धन्य बनाते हैं.

राजा भीष्मक ने भगवती लक्ष्मी की आराधना किया, माता लक्ष्मी ने प्रसन्न होकर उनको दर्शन दिया और कहा वरदान मांगो. महाराज भीष्मक ने कहा हमें आप जैसी पुत्री चाहिए. माता लक्ष्मी ने कहा मेरे जैसा, मेरे अतिरिक्त कोई और नहीं है. मैं स्वयं आपकी पुत्री बनकर अवतार लूंगी और माता लक्ष्मी ही श्रीरुक्मिणी देवी के रूप में प्रकट हुई. भीष्मक महाराज ने अपनी पुत्री रुक्मिणी देवी का विवाह भगवान् श्रीकृष्ण के साथ किया.

सभी हरि भक्तों को तीर्थगुरु पुष्कर आश्रम एवं साक्षात् गोलोकधाम गोवर्धन आश्रम के साधु-संतों की तरफ से शुभ मंगल कामना. श्रीदिव्य घनश्याम धाम श्रीगोवर्धन धाम कॉलोनी बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्रीदिव्य मोरारी बापू धाम सेवाट्रस्ट, ग्रा.पो.-गनाहेड़ा पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

Latest News

जम्मू कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत के खिलाफ उगला जहर, UN के प्रस्ताव की भी दिलायी याद

Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो...

More Articles Like This