Rojgar Mela: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका! UP में यहां लगने वाला है रोजगार मेला, जानिए डिटेल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rojgar Mela: यूपी में तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बता दें कि बेरोजगार युवाओं के लिए जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक बलिया जनपद के रामपुर उदयभान में स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में करीब आधा दर्जन बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें ₹18,000 तक सैलरी होगी.

जो कंपनियां अपने मापदंड के मुताबिक निर्धारित करेंगी. इस वृहद रोजगार मेले में यह बड़ी-बड़ी कंपनियां 500 खाली पदों को लेकर आ रही है. वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने कहा, इस मेले में जिले के उन तमाम युवाओं का भविष्य सुनहरा होगा, जो युवा रोजगार के तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं. 21 दिसंबर 2023 को लगने वाले इस मेले में बड़ी बड़ी कंपनियां 500 खाली पदों पर युवाओं को नौकरी देने आ रही है. जिसमें ₹18,000 तक सैलरी मापदंड के अनुसार कंपनी ही तय करेगी.

ये कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
इस रोजगार मेला में क्वेस कार्पस प्लेसमेंट सर्विस, रेन्यु पावर जयपुर राजस्थान, हनिवेल कम्पनी गुड़गाव, डायडो इण्डिया प्रा0 लि0 हरियाणा, आशी ग्लास इण्डिया प्रा. लि. लि. हरियाणा विकास ग्रुप फरिदाबाद और नोएडा की लावा इण्टरनेशनल कम्पनी भी प्रतिभाग कर रही हैं.

इस तरह से करें प्रतिभाग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन इस रोजगार मेले में युवक और युवतियां दोनो ही प्रतिभाग कर सकते है. योग्यता की बात करें तो 10वी, 2वी, स्नातक या डिप्लोमा पास होना चाहिए. उम्र कम से कम 18 और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 वर्ष होनी चाहिए. वेतन कंपनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ₹12,000 से ₹18,000 तक मिलेगी. खाली पदों की सं. 500 है.

कंपनी द्वारा साक्षात्कार के जरिए चयन प्रक्रिया की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और सर्टिफिकेट तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण संख्या के साथ वह हर युवा प्रतिभाग कर सकता हैं, जो रोजगार के तलाश में है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This