Corona Subvariant: तीन साल से कोरोना जैसी घातक बीमारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. जैसे ही जेहन से कोरोना निकलता है, वैसे ही कोरोना अपने नए (Corona Subvariant) रूप में सामने आ जाता है. एक बार फिर से देश और दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 (coronavirus variant JN.1) ने खलबली मचा दी है. सबसे पहले चीन, अमेरिका में कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन धीरे-धीरे ये अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. नए वैरिएंट को लेकर केरल समेत अन्य राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों के मन में सवाल है कि कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक है और इससे कैसे बचा जा सकता है. आइए हम आपको देते हैं सभी सवालों के जवाब…
कितना खतरनाक है नया वेरिएंट?
कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 सबसे पहले इम्यून सिस्टम को चकमा दे रहा है. पिछले वेरिएंट्स की ही तरह इस वायरस के भी लक्षण हैं. केरल राज्य में इस नए सब वेरिएंट ने एक 79 साल की बुजुर्ग महिला को अपने चपेट में लिया था. उस संक्रिमित महिला में इन्फ्लूएंजा और JN.1 वेरिएंट के लक्षण पाए गए है. रिपोर्ट की माने तो ये वेरिएंट गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या बढ़ा सकता है. वहीं, रोकथाम केंद्र के मुताबिक, ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे इस वेरिएंट का प्रभाव पता चल सके. साथ ही इस वेरिएंट को लेकर ये भी कहा गया कि इसके कारण कोई गंभीर बीमारी होने के आसार कम हैं.
JN.1 वेरिएंट के लक्षण
– सिर दर्द और बुखार
– गले में खराश
– गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
– बहती नाक
– पेट दर्द
ऐसे करें बचाव
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से बचने के लिए WHO ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को एक बार फिर गाइडलाइन को फॉलो करना पड़ेगा.
– सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें.
– बार-बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोएं.
– खांसते और छींकते समय टिश्यू से मुंह को ढकें.
– बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा सावधानी बरतें.
– सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.